देश

national

हिंदू जागरण मंच ने शिवालय में की पूजा अर्चना, मन्दिर को हरे-रंग से पोते जाने से नाराज था संगठन

Saturday, September 3, 2022

/ by Today Warta



बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने की पूजा अर्चना,पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद के आजाद नगर में मंदिर को आसपास मांस की दुकान लगाएं जाने और हरे रंग से पोते जाने के चलते आक्रोशित हिंदू जागरण मंच मंदिर में पूजा करने का आवाहन किया था। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को मंदिर में विधिवत पूजा पाठ पंडित शिव सागर मिश्रा द्वारा किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संगठन की प्रांत सह संयोजक रचना सिंह मौजूद रहीं। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने किया। हिंदूवादी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने कहा कि किसी भी दशा में हमारे धर्म के प्रतीक चिन्ह पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भगवान के जयकारे लगाते हुए पूजा अर्चना किया। मंदिर में पूजा के जाने से सभी भक्तों का खुश नजर आए। आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर लगभग 300 साल पुराना है,लेकिन यहां पर आसपास मुस्लिम बस्ती होने के चलते इसका देखरेख नहीं हो पा रहा है और जमीनों पर अतिक्रमण हो गया है,संगठन ने प्रशासनिक अधिकारियों से मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को उठाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राकेश पाण्डेय, चक्रेश मिश्रा, संजय जयसवाल, अशीष बच्चा,सत्येंद्र हेला, रूपेन्द्र शर्मा, यदुनंदन सिंह, प्रशांत, यशवंत यादव, प्रमोद रैदास, सुरेन्द्र मिश्रा, अंगद सिंह, शेखर पांडे, तिलक सिंह, विनय पाण्डेय, नितिन, आनंद कुमार सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'