राकेश केसरी
कौशाम्बी। बसुहार गांव में आयोजित दो दिवसीय मेला देखने के लिए इलाके की भीड़ उमड़ पड़ी है मेला के दंगल मैदान में कुश्ती का आयोजन किया गया था ऐतिहासिक दंगल में स्थानीय और बाहरी नामी-गिरामी पहलवानों ने अखाड़े के मैदान में अपनी किस्मत आजमाई है मेले का आकर्षण का केंद्र दुकाने और झूला रही है मेला का आयोजन ग्राम प्रधान तीरथ राज सिंह द्वारा आयोजित किया गया है दंगल संचालक शीतला प्रसाद मिश्र की देखरेख में स्थानीय और बाहरी पहलवान अखाड़े के मैदान में कूद पड़े हैं कई कुश्तिया रोचक रही जिस पर दर्शकों ने ताली बजाकर पहलवानों का हौसला अफजाई किया है चायल तहसील के बसुहार गांव मे हो रहे दो दिवसीय दंगल के आज प्रथम दिन 51 जोड़ी कुश्तिया लडी गयी कुश्ती मे गोरखपुर के संदीप पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवान गाजीपुर निवासी विकास कुमार को परास्त कर कुश्ती में विजय प्राप्त की इसी प्रकार जनपद मेरठ से आए हुए पहलवान साकिल ने बांदा के पहलवान अमर सिंह को चित कर विजय प्राप्ति है दूसरे दिन मंगलवार को होने वाले दंगल की कुश्ती प्रतियोगिता में तीन स्तर पर चैंपियन रखा गया है अखाड़ा चैंपियन तहसील चैंपियन जिला चैंपियन जिस पर कुश्ती में विजयी हुए पहलवानों को अधिक से अधिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।