चायल,कौशाम्बी। मखऊपुर गांव स्थित महामाया बालिका उत्तर माध्यमिक विद्यालय की छत पर लगा सोलर पैनल चोरों ने बीती रात चोरी कर लिया। प्रबंधक ने इसकी तहरीर पुलिस को दी। सरायअकिल के किशुनपुर अंबारी निवासी संतोष कुमारी पत्नी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पिपरी के मखऊपुर गांव में महामाया बालिका उत्तर माध्यमिक विद्यालय के नाम से उनका विद्यालय संचालित है। गुरुवार की रात दीवार फांद कर परिसर में घुसे चोर स्कूल की दूसरी मंजिल पर लगे दो सोलर पैनल उठा ले गए। बताया कि एक माह पहले भी चोरों ने दो पैनल चोरी कर लिया था। तहरीर देने पर पुलिस ने तीन आरोपितों को पैनल और उपकरण के साथ पकड़कर जेल भेजा दिया था। अब दो बचे पैनल को चोरों ने पार कर दिया। इस संबंध में पिपरी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। चोरों को पकड़कर जल्द ही घटना का पर्दाफास किया जाएगा।