देश

national

बीमारी के डर से ग्रामीण बच्चों को नही भेजतें आगनबाडी केंन्द्र

Thursday, September 8, 2022

/ by Today Warta

 


सिराथू,कौशाम्बी। सिराथू विकास खण्ड़ के सांसद आदर्श ग्राम शमसाबाद में दो आंगनबाड़ी केंद्र गंदगी के बीच चल रहें है। जिससें आगनवाड़ी केंन्द्र में नामांकित बच्चों के तमाम अभिभावक अपनें बच्चों को केंन्द्र में इस लिए नही भेजतें की कही उनका बच्चा बीमार न पड़ जाय। बतां दें कि सांसद आदर्श ग्राम शमसाबाद में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित सकुंल भवन के नजदीक दो आगनवाड़ी केंन्द्र के भवन में अलग-अलग दो केंन्द्र चलतें हैं। दोनो केंन्द्रो में परिसर के चारों तरफ फैली गंदगी से उठती सड़ांध से बच्चे काफी परेशान हैं। वही दूसरी ओर हालत यह है कि केंद्र में बच्चों के पानी पीने के लिए सरकारी हैंडपंप तक नहीं है। बच्चों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दूर-दराज भटकना पड़ रहा है। इसके बावजूद अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसे लेकर तमाम अभिभावक अपनें बच्चों को केंन्द्र में भेजना बंद कर दिया है। जबकि आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि केंन्द्र के आस-पास फैली गंदगी की शिकायत अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है, लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल सका। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से जांच कराये जाने व आवाश्यक कार्रवाई की मांग किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'