देश

national

भवन्स मेहता के छात्र नवनीत सिंह का नीट परीक्षा में हुआ चयन

Sunday, September 11, 2022

/ by Today Warta


कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के कोरीपुर बैरमपुर गांव निवासी नवनीत सिंह का नीट परीक्षा 2022 में चयन हो जाने से परिजनों के साथ रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी से हाई स्कूल इंटर मीडियट की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र नवनीत सिंह के पिता इंद्र कुमार सिंह देशबंधु इंटर कॉलेज वैश कांटी में शिक्षक हैं,नीट परीक्षा 2022 में नवनीत सिंह ने 655 अंक पाकर सफलता प्राप्त की है और ऑल इंडिया रैंक में इन्हें 3501 अंक मिले है,नवनीत सिंह के नीट परीक्षा में चयन हो जाने के बाद माता राधा देवी ने खुशी जाहिर करते हुए बेटे की कड़ी मेहनत पर उन्हें बधाई दी है। बचपन से पढ़ाई में नवनीत सिंह तेज थे और सरल स्वभाव व मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक नवनीत सिंह ने नीट परीक्षा में सफलता मिलने पर कहां है कि यह उनके अपने माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का नतीजा है,उनके पिता शिक्षक इंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बेटे ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। नवनीत सिंह के नीट परीक्षा में चयन होने की जानकारी मिलते ही रिश्तेदार परिजनों में भी खुशी की लहर है। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'