राकेश केसरी
परिसर में चोरो के हौसले बुलंद,आलाधिकारी बेपरवाह
चायल,कौशाम्बी। स्थानीय तहसील का हाल दिनों दिन बेहाल होता नजर आ रहा है, जहा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे केवल खाना पूर्ति का काम कर रहे है,परिसर में लगे एक भी कैमरे चालू स्तिथि में नही है। जिससे लगातार आये दिन परिसर से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है,जबकि परिसर में रखे हुए कीमती अभिलेखों की भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नजर नही आ रही है। चायल तहसील में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही न तो तहसील में हाईमास्क लाइट की व्यवस्था है,शाम ढलते ही अंधेरे में तब्दील हो जाता है पूरा परिसर,जबकि तहसील के अंदर कई विभाग का कार्यालय बनाया गया है,लेकिन आलाधिकारियों को इसके बारे में कोई भी रुचि नही है,वो अपने आॅफिस आते है और चले जाते है। शायद इसी वजह से परिसर में चोरो के हौसले बुलंद है।

Today Warta