राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कौशांबी ब्लॉक की इकाई का हुआ मनोनयन
कौशाम्ब्ी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कौशाम्बी की बैठक बीआरसी मंझनपुर परिसर में हुई। इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर मंथन करने के साथ ही संगठन के विस्तार हेतु कौशाम्बी ब्लॉक के संयोजक व सहसंयोजक पद की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी गई। बीआरसी परिसर में शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक ओमदत्त त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संगठन लगातार आवाज उठा रहा है।अब जरूरी है कि संगठन का विस्तार किया जाए। बैठक में तमाम नामों पर विचार के बाद जिला संयोजक ने कौशलेश कुमार को कौशाम्बी विकासखंड का संयोजक,आदित्य प्रकाश और राजू केशरवानी को सहसंयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक मायापति त्रिपाठी ने संयोजक और सह संयोजक को कौशाम्बी ब्लॉक में संगठन का विस्तार संगठन की नियमावली के अनुसार सम्पन्न करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में नवनियुक्त ब्लाक संयोजक कौशलेश कुमार ने कहा कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन संगठन की नियमावली के तहत व शिक्षक हित को ध्यान में रखकर किया जायेगा। इस अवसर पर नितिन यादव,दीपक सिंह,भूपेंद्र कुमार सिंह,मिथलेश गुप्ता, रणधीर कुमार,अवनीश कुमार मिश्र,अंजली वर्मा, प्रीती कटियार, तंजील फात्मा,अनुप्रिया सोनकर,शमीम अहमद, जूली सिंह,अनूप कुमार वर्मा,विमलेश कुमार,गोरखनाथ मिश्र,अनुज वर्मा कई शिक्षक मौजूद थे।

Today Warta