राकेश केसरी
सराय अकिल,कौशांबी। नायब तहसीलदार चायल व थाना सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने नवदुर्गा व दशहरा के त्यौहार को देखते हुए थाना परिसर मे संभ्रांति व्यक्तियों व नवदुर्गा पंडाल कमेटी के आयोजकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अपने-अपने दुर्गा पंडालों में सीसी कैमरा लगवाएं। दुर्गा प्रतिमाएं व दुर्गा पंडाल सड़क व रास्तों में न लगाएं, किसी भी विवादित स्थान पर न रखें,दुर्गा पंडाल के पास अग्नि नियंत्रण के लिए अग्नि नियंत्रण यंत्र,बालू ,पानी की व्यवस्था होना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो एवं साउंड बॉक्स का इको नार्मल करके ही बजाएं,साउंड रात्रि 10 बजे के बाद न बजाएं। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के समय बड़े डीजे के साथ न जाएं,मूर्ति विसर्जन पहले से निर्धारित स्थान पर ही विसर्जन की जाएगी। बैठक में मौजूद रहे नगर पंचायत अध्यक्ष शिव दानी, ईओ सरॉय अकिल लाल जी यादव ,गोपाल केसरवानी रामलीला कमेटी अध्यक्ष, अनिल केसरवानी, मनोज रस्तोगी, सभी नव दुर्गा पंडाल के आयोजक व अभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।