कौशाम्बी। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश के क्रम में पंचायतीराज विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, वन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत कडा ग्राम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें नामामि गंगे के तहत गंगा गोमती इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष विनय पान्डेय द्वारा व वन विभाग के आयोजक द्वारा प्राईमरी स्कूल शीतलाधाम,कडा से रैली एवं प्रभातफेरी निकाली गई तथा कडा के कालेश्वर घाट पर स्थिति तपसी आश्रम में हरिशंकरी पौध का पौधरोपण किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत कडा के कालेश्वर घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया और शाम को कुबरीघाट में दीपदान का आयोजन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी मंझनपुर दारासिंह,वन अधिकारी सिराथू रेंज अजय श्रीवास्तव,वन दारोगा मनोज कुमार,गया प्रसाद, आशीष चैबे, धर्मपाल,सहायक अध्यापक प्राईमरी स्कूल शीतलाधाम आशीष विश्वकर्मा, पवन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।