राकेश केसरी
दर्जनों चोरियां होने के बाद एक भी घटना का खुलासा ना होने से लोगो में भय का माहौल
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के सिंधिया पुलिस चैकी अंतर्गत रसूलपुर गिरसा तिराहे के आसपास लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर गिरोह के सदस्य सामान को उठा ले जाते हैं। घटनास्थल के आसपास गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,जिसमें चोर की शिनाख्त हो सकती है,लेकिन किसी भी घटना में पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर चोर को पकड़ने का प्रयास नहीं किया है। सिंघिया पुलिस चैकी क्षेत्र में कुछ महीने में दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं,लेकिन किसी भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है जिससे स्थानीय चैकी पुलिस और थाना पुलिस की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। आम जनता तो यह भी कहने लगी है कि चैकी पुलिस के सिपाहियों का चोर गिरोह से गहरे रिश्ते हो सकते हैं,जिससे सब कुछ जानते हुए चैकी पुलिस खुलासा नहीं करना चाहती है। वही इलाके में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है,गौतम पुत्र घनश्याम निवासी रामपुर सुहेला ने रसूलपुर गिरसा तिराहे पर बिजली के सामान की दुकान खोल रखी है 22 सितंबर की रात दुकान बंद करके वह घर चले गए,जब सुबह आए तो देखा कि में पीछे दीवाल में सेंध करके अंदर घुसे चोर एलसीडी टीवी मोबाइल कवर लीड इनवर्टर बैटरी नगद आदि सामान बेखौफ तरीके से उठा ले गए हैं। पीड़ित ने पुलिस चैकी सिंघिया को लिखित शिकायत दी है,इसी पुलिस चैकी क्षेत्र के बिसारा गांव के कमलनाथ पत्र मसुरिया दीन के घर 18 सितंबर की रात घुसे चोर घर से सोने चांदी के जेवर से भरा बक्सा सूटकेस खेत मे उठा ले गए, बक्सा सूटकेस में सोने के मंगलसूत्र चांदी की चेन पट्टी पायल मोबाइल कपड़ा नकदी व अन्य सामान रखे थे घर के पीछे सुबह खेत में खाली बक्सा और सूटकेस मिला है। जेवर नगदी मोबाइल गायब था, घटना की सूचना पुलिस को दी गई है,लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, इसके पहले इसी क्षेत्र में कमलेश कुमार पुत्र जवाहरलाल के गेस्ट हाउस में 2 अगस्त को चार सौर ऊर्जा पैनल सरिया फार्मा आदि सामान चोर उठा ले जाने में कामयाब हो गए थे,रामकृपाल तिवारी के ट्यूबवेल की 3 मई को दीवार तोड़कर स्टार्टर केबिल आदि सामान चोर उठा ले गए इसी रात्रि को अरविंद कुमार पुत्र कमला कांत के ट्यूबवेल का दरवाजा तोड़कर स्टार्टर केबिल आदि सामान चोर उठा ले गए, लगातार घटनाएं होती रही और पुलिस तमाशबीन बनी रही। दिलीप के जूनियर हाई स्कूल का हैंड पंप समरसेबल मोटर आदि सामान 5 जून की रात्रि में चोर उठा ले गए,लेकिन इस मामले में भी पुलिस कुछ नहीं कर सकी, 6 जून को जूनियर हाई स्कूल से गैस सिलेंडर भगोना आदि सामान ले जाने में फिर चोर कामयाब हो गए,राजकीय नलकूप बिसारा से 6 मई को स्टार्टर स्विच केबल आदि सामान फिर चोर उठा ले गए,लगातार भुक्तभोगी चैकी पुलिस से शिकायत करते रहे,लेकिन किसी भी मामले में पुलिस खुलासे तक नहीं पहुंच सकी जांच के नाम पर लोगों को पकड़ना कुछ दिन रखना ले देकर छोड़ देने तक चैकी पुलिस सीमित रह गई। इलाके में चोर गिरोह घूम घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे,लेकिन चैकी पुलिस घटनाओं को रोकने और पूर्व की घटनाओं के खुलासे में लगातार लापरवाह बनी रही,लगातार घटनाओं से इलाके में भय व्याप्त है गया प्रसाद मौर्या पुत्र छेदी लाल मौर्या रसूलपुर गिरसा के घर से एक कुंटल सरिया 4000 ईट 24 जनवरी 2022 की रात्रि में चोर उठा ले गए,मामले की सूचना दिए जाने के बाद आज तक इस घटना का भी खुलासा नहीं हुआ, 15 अगस्त 2021 को पूर्व प्रधान छेदीलाल का चार पिलर फार्मा लोहे का चोर उठा ले गए लेकिन घटनाओं का खुलासा करना तो दूर पुलिस ने तमाम घटनाओं का मुकदमा भी नहीं दर्ज किया है, जिससे लगातार चैकी पुलिस आला अधिकारियों को घटनाओं से गुमराह करती रही, यह सभी घटनाएं सिंघिया पुलिस चैकी क्षेत्र में घटित हुई और तमाम चोरी की घटनाओं की गतिविधियां गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रही,सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को यदि पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो तमाम घटनाओं का खुलासा होता और चोर गिरोह के सदस्य पुलिस की हिरासत में होते लेकिन सिंघिया चैकी पुलिस ने खुलासे का प्रयास नहीं किया लगातार घटनाएं होने के बाद थाना पुलिस और आला अधिकारी भी चैकी पुलिस की लगाम टाइट नहीं कर सके अभी तक पूर्व और वर्तमान लापरवाह चैकी इंचार्ज को निलंबित कर इनकी गतिविधियों की विभागीय जांच भी शुरू नहीं कराई गई है।