कौशाम्बी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा ड्राई राशन वितरण न किए जाने पर रामपुर धमावां का मजरा सरैय्या गांव की दर्जनों महिलाओं ने सिराथू ब्लॉक कार्यालय में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी होने पर पहुंचे सीडीपीओ मनोज वर्मा ने खाद्यान्न सामग्री वितरण कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। कुपोषण मुक्त करने के लिए बाल विकास पुष्टाहार की ओर से गर्भवती, धात्री व बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार का वितरण किया जाता है। जिसमे गेहूं की दलिया, चने की दाल ,रिफाइंड तेल आदि सामग्री दी जाती है। मंगलवार को सरैय्या गांव की अभिलाषा देवी, चंद्र कली, राधा सिंह, सविता कुशवाहा, रानी, मोनिका देवी, मंजू, सुनीता, चांदनी, सुमित्रा, श्यामकली, शांति देवी आदि महिलाओं ने सिराथू ब्लॉक कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी भवेश शुक्ला को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री उषा देवी की ओर से महिलाओं व कर्मियों को मिलने वाले राशन का वितरण नहीं किया जाता है। मामले को संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने सीडीपीओ को मौके पर बुलाकर मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

Today Warta