देश

national

कड़ाधाम मे ओपेन जिम खुलने से बच्चो के खिले चेहरे

Tuesday, September 13, 2022

/ by Today Warta



कौशाम्ब्ी। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा की तरफ से कड़ाधाम के कालेश्वर घाट पर ओपन जिम की सुविधा शुरू हो गया है। जिसमे अब बच्चे व बूढ़े को जिम के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा। इस जिम का उपयोग कर लोग अब फिट रहने के साथ ही स्मार्ट हो सकेंगे। दारानगर कड़ाधाम नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा की कालेश्वर घाट किनारे ओपन जिम के निर्माण से सभी वर्गों के लिए घूमने के साथ-साथ व्यायाम करने के लिए अच्छे वातावरण के साथ उपयुक्त स्थान मिला है। नगर पंचायत अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया की ओपन जिम के निर्माण पर लगभग दो लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जिसमे सिक्स पैक बनाने, वजन पेट कम करने की, जॉगिंग करने आदि की मशीने लगायी गई है। वही अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया की कड़ा, दारानगर, देवीगंज मे भी ओपेन जिम के लिए जमीन खोजी जा रही है जमीन मिलते ही इन स्थानों पर भी ओपेन जिम की सुविधा हो जाएगी और नगर पंचायत क्षेत्र मे दो से तीन ग्रीन पार्क जल्द सर्वे कराकर बनाये जायेगे, जिससे बूढ़े व बच्चे जिम के साथ-साथ पार्को मे घूम सकेंगे। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'