देश

national

महिला गांव में अद एस का सदस्यता अभियान

Tuesday, September 27, 2022

/ by Today Warta




राकेश केसरी
 
कौशाम्बी। अपना दल (एस) का सदस्यता अभियान मंगलवार को कौशाम्बी के महिला गांव में चला। अभियान का शुभारंभ मानिकपुर, चित्रकूट के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने किया। उन्होंने गांव के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। विधायक ने कहा कि पार्टी आज जिस मुकाम पर है, वह कार्यकर्ताओं के दम पर बना है। जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ें। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवनारायण पटेल ने कहा कि पार्टी लोगों के हित को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि आज हम प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े दल बन चुके हैं। इस मौके पर मंगल प्रसाद द्विवेदी, जय प्रकाश द्विवेदी, रजनीश कुमार पांडेय, मूलचंद चतुर्वेदी, शुभम मिश्रा, सनत कुमार पांडेय, गुरुचरण चतुर्वेदी, जितेंद्र यादव, उमेश सिंह, दिलीप कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'