कौशाम्बी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए २९ अगस्त तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित थी। अब तिथि बढ़ाकर पांच अक्टूबर कर दी गई है। छह से आठ अक्टूबर तक दस्तावेजों में संशोधन के लिए समय निर्धारित किया गया है। आवेदन विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन होगा। डाक या फिर किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्र ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वह विद्यार्थी जिनका सातवीं में 55 प्रतिशत से अधिक अंक हैं और ओवीसी श्रेणी में गरीब परिवार के वह विद्यार्थी जिनकी वार्षिक आय तीन लाख 50 हजार रुपये से कम होगी आवेदन कर सकते हैं। बताया कि परीक्षा के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं है।

Today Warta