राकेश केसरी
कौशाम्बी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी एक्शन प्लान के तहत एवं जनपद न्यायाधीश, कौशाम्बी निर्देश पर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के तत्वाधान में अपराधों एवं इण्टरनेट व दूरदर्शन की सीमा एवं उनसे सम्भावित दुष्परिणामों के विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन डा0 रिजवी कॉलेज करारी में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती आभा पाल की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील मौर्या द्वारा किया गया जिनके द्वारा उपस्थित समस्त बच्चों को मोबाइल के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। लॉ कालेज के विधि के अध्यापक श्री हरेन्द्र राय द्वारा छात्रों को मोबाइल के अपराधों के बारे में विधि के बारे में बताया गया, समाज शास्त्र के अध्यापक एजाज अहमद अंसारी द्वारा छात्रों को समाज में मोबाइल द्वारा बढ़ रहे अपराधों एवं समाज में फैल रहे दुष्परिणामों के बारे में बताया गया, राजनीति के अध्यापक मनीष पाण्डेय द्वारा छात्रों को दूरदर्शन एवं राजनीति के बारे में विस्तार से बताया गया, सहायक विधि अध्यापक सुश्री जाकिया सुल्ताना द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं को मोबाइल फोन और इण्टरनेट द्वारा फैल रही अच्छाइयां और उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया। शिविर में उपस्थित नायब तहसीलदार श्रीमती विनीता पाण्डेय द्वारा इण्टरनेट, दुरदर्शन, सोशल मीडिया द्वारा फैल रही बुराइयों से बचने और इनका सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में उपस्थित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को एवं अध्यापकों को डारक इण्टरनेट व साईबर क्रईम के बारे में विस्तार से बताया एवं डार्क इण्टरनेट से बचने के लिये भी कहा गया। शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती आभा पाल, नायब तहसीलदार श्रीमती विनीता पाण्डेय, कॉलेज के अध्यापकगण विधि के छात्र एवं छात्राऐं व अन्य लोग भी उपस्थित रहें।
े

Today Warta