देश

national

पीएम-अजय योजनान्तर्गत इकाई स्थापित हेतु इच्छुक व्यक्ति करें आवेदन

Thursday, September 29, 2022

/ by Today Warta

 


राकेश केसरी

कौशाम्बी। जिला प्रबन्धक उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० आरके  चैरसिया  ने बताया है कि उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि०, द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पी०एम०-अजय) में विलय कर दिया गया है। इस योजनान्तर्गत कलस्टर के रूप में न्यूनतम 10 व्यक्तियों के समूह का गठन कर इकाई स्थापित की जायेंगी, विभाग द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में प्रति लाभार्थी (परिवार) अधिकतम रू० 50000 (पचास हजार रुपए) अनुदान अथवा प्रति व्यक्ति योजना लागत का 50 प्रतिशत जो भी कम हो, प्रदान किया जायेंगा तथा शेष धनराशि बैंक ऋण के रूप में होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चिन्हित ग्रामों में गठित होने वाले समूहों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेंगा। उन्होने बताया है कि कलस्टर के रूप में न्यूनतम 10 व्यक्तियों को समूह के रूप में अपनी इच्छानुसार इकाई स्थापित करने के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला प्रबन्धक, उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि०, से सम्पर्क कर सकतें हैं।

 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'