राकेश केसरी
कौशाम्बी। चरवा कोतवाली इलाके के एक गांव की किशोरी सप्ताह भर पहले घर से बाजार जाने के बहाने निकली थी। इसके बाद किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। किशोरी की तलाश के दौरान परिजनों को पता चला कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया है। किशोरी के लापता होने के बाद से परिजन परेशान हैं। खोजबीन के बाद पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी है।

Today Warta