कौशाम्बी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को चार सूत्रीय ज्ञापन बीएसए प्रकाश सिंह को सौंपा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों ने शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, अनुदेशक व नियोजित शिक्षकों को नियमित करने की मांग की। जिलाध्यक्ष गिरिजेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। सरकार को शिक्षकों की मांग को गंभीरता से लेते हुए इसे बहाल करना चाहिए। कहा कि देश के तमाम हिस्सों में शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, अनुदेशक, नियोजित शिक्षक आदि नामों से संविदा पर शिक्षक कार्य कर रहे हैं। इन सभी को नियमित किया जाना चाहिए। कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षक विरोधी प्रविधान है मसलन स्कूलों स्वयं सेवकों की नियुक्ति, आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण देकर पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में नियुक्ति के बजाय यह जिम्मेदारी शिक्षकों को दी जानी चाहिए। इस मौके पर जय प्रकाश गुप्ता, हिमांशु तिवारी आदि मौजूद रहे।

Today Warta