देश

national

145 प्रशिक्षार्थियों को मिला टैबलेट

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंझनपुर में मंगलवार को प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट बांटा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक के हाथों १४५ प्रशिक्षार्थी टैबलेट मिलने से गदगद नजर आए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि सरकार आज हर किसी को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर हम सब को आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। पूर्व विधायक लाल बहादुर ने कहा कि हर वर्ग व समाज के लिए सरकार काम कर रही है। लोगों को अवसर का लाभ लेना चाहिए। कहा कि टैबलेट इनकी आगे की शिक्षा के लिए मददगार होगा। इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य एमएम शुक्ला, कार्यदेशक मनोज कुमार, संजीव कटियार, राजकुमार वर्मा, अनुदेशक विवेक तिवारी, अचल पांडेय, ध्रुव सिंह, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'