देश

national

ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत,जीआरपी ने शव प्रयागराज भेजा

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

कौशाम्बी।  रेलवे स्टेशन भरवारी की पूर्वी छोर अप लाइन पर मंगलवार को ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत हो गई। जानकारी होने पर लोग जुट गए। जीआरपी ने शव को प्रयागराज भेजा। अमनी लोकीपुर निवासी राम विशाल रेलवे में मेठ हैं। वह भरवारी रेलवे कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बेटों और चार बेटियों में छोटी 18 वर्षीय रिंकी देवी महर्षि डिग्री कालेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। तीन बेटियों व दो बेटों की शादी हो चुकी है। पिता के मुताबिक मंगलवार को दिन में लगभग साढे 11 बजे रिंकी घर से गांव जाने के लिए निकली थी। भरवारी रेलवे स्टेशन की पूर्वी छोर पर रेलवे लाइन पार करते समय अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसा होने की जानकारी होने पर स्वजन भी पहुंच गए। शव देखते ही रोने-बिलखने लगे। जीआरपी ने शव को प्रयागराज भेज दिया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'