राकेश केसरी
पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार
कौशाम्बी। कोखराज के शोभना गांव में परिवार के लोगों से नाराज होकर युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उससे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बिना सोमवार की शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के शोभना गांव निवासी अमित कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र कमला शंकर का किसी मामले को लेकर परिवारी जनों से विवाद हुआ था परिवार के विवाद के बाद संतुलन खो चुके अमित कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन को समाप्त करने का निर्णय लिया और युवक ने जहर खा लिया जहर खाते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज कराने के लिए प्रयागराज के एक अस्पताल में ले गए जहां उसकी मौत हो गई मामले की सूचना पुलिस को दिए बगैर परिजनों ने प्रयागराज में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है, आखिर युवक की मौत के पीछे क्या कारण है और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार क्यो कर दिया है इन तमाम सवाल के जवाब अमित की मौत के बाद छूट गया है।

Today Warta