राकेश केसरी
20 सितंबर तक दूसरे चरण का व 23 सितंबर से तीसरे चरण का मिलेगा राशन
पहले चरण का राशन 12 सितंबर तक वितरित किया जा चुका है राशन
कौशाम्बी। जिले में कुल 451 ग्राम पंचायतों में कुल राशन कार्ड धारको की संख्या 297737 है। शासन के निदेशानुसार सितंबर में अब दो बार नहीं बल्कि तीन चरण में राशन वितरित होगा। एक चरण का राशन 12 सितंबर तक वितरण किया जा चुका है। दूसरे चरण का वितरण 20 सितंबर तक किया जाएगा,जबकि तीसरी बार का राशन 23 सितंबर से वितरित होना शुरू हो जाएगाह्ण। बतां दें कि कि जिले में कुल 451 ग्राम पंचायतों में कुल राशन कार्ड धारको की संख्या 297737 है। सितंबर माह में वितरित पहले व दूसरे चरण का राशन वितरण जुलाई के सापेक्ष किया गया है और तीसरे चरण में वितरित राशन अगस्त माह का होगा। पीछे जिन माह का राशन नहीं वितरित किया गया था उसे भी बांटा जा रहा है,इसीलिए सितंबर माह में तीन बार राशन दिया जा रहा है। सितंबर में 1 से 12 सितंबर तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरित किया गया था,यह राशन लोगो से पैसा ले कर दिया गया था, यह जुलाई प्रथम चरण का राशन था। अब दूसरे चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को निशुल्क का खाद्यान्न 20 सितंबर तक दिया जा रहा है। इसमें प्रति यूनिट 5 किलो चावल दिया जाएगा। 23 सितंबर से वितरित होने वाला राशन खाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पैसा लेकर दिया जाएगा जिसमे पात्र गृहस्थी पर प्रति यूनिट 5 किलो राशन और अंत्योदय कॉर्ड पर 35 किलो गल्ला मिलेगा। अंत्योदय कॉर्ड धारकों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिलेगा। पात्र गृहस्थी में प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल दिया जाएगा। गेहूं 2 प्रति किलो व चावल 3 प्रति किलो के हिसाब से वितरित किया जाएगा। इस तरह से सितंबर माह में तीन बार कार्ड धारकों को राशन मिलेगा। सितंबर माह में तीन बार राशन वितरण के आदेश शासन द्वारा हुए हैं। पहला चरण 12 सितंबर तक पूरा कर लिया गया है दूसरे चरण के राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है जो कि 20 सितंबर तक चलेगा औरतीसरे चरण का खाद्यान्न 23 सितंबर से वितरित होना शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में सिर्फ प्रति यूनिट 5 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा ,तीसरे चरण में गेहूं और चावल का निर्धारित मूल की सबसे पैसा लेकर राशन का वितरण पुत्र कोटेदार करेंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने दी है।

Today Warta