देश

national

भरभराकर गिरी आंगनबाड़ी केंद्र की आलमारी, बचे बच्चे

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta



राकेश केसरी

जिला पंचायत ने चार साल पहले कराया था निर्माण

कौशाम्बी। हरदुआ गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को हादसा टल गया। केंद्र में बच्चे पढ़ रहे थे तभी अचानक आलमारी भरभराकर गिर गई। आवाज होने पर बगल बैठे बच्चे सहम गए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी सन्न रह गई। शुक्र है कि बच्चे दूसरी तरफ बैठे थे, अन्यथा हादसा होना तय था। जिले में कुल 1775 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। हालांकि, अब तक मात्र 532 केंद्रों में ही भवन का निर्माण हुआ है। 1243 आंगनबाड़ी केंद्रों के खुद के भवन नहीं हैं। चिंताजनक पहलू यह सामने आया है कि 532 केंद्रों के भवनों की गुणवत्ता बेहतर नहीं है। ग्रामीण इसकी शिकायत करते रहते हैं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। कई भवनों का निर्माण घटिया होने के कारण चार-पांच साल में ही छतों में दरारें आ चुकी हैं। दीवारों का प्लास्टर भी जगह-जगह से उखड़ गया है। ताजा मामला बाल विकास परियोजना चायल अंतर्गत हरदुआ गांव का है। हर दिन की तरह मंगलवार को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्यामा देवी ने केंद्र खोला और सहायिका सीमा बच्चों को बुलाकर केंद्र पर लाईं। शैक्षिक गतिविधियां चल रहीं थी। इसी बीच लगभग 11 बजे दरवाजे के पास बनी आलमारी अचानक भरभराकर गिर गई। इससे बच्चे सहम गए। इस आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण भी चार-पांच साल पहले हुआ था। इसका निर्माण जिला पंचायत ने कराया था। सीडीपीओ मीरा मिश्रा ने बताया कि केंद्र के निर्माण के दौरान क्या हुआ था। इसकी जानकारी नहीं है। मुझे यहां आए अभी तीन माह हुए है। प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि टूटी आलमारी को दुरुस्त कराने के लिए कार्यदायी संस्था को पत्र लिखा जाएगा। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर गुणवत्ता की भी जांच कराई जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने बताया कि भवन के निर्माण की जांच होगी। यदि ठेकेदार ने घटिया तरीके से निर्माण कराया है तो उसे ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'