कौशाम्बी। उ०प्र० देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर का व्यवस्थापन नियमावली यथा संशोधित एवं उत्तर प्रदेश आबकारी लाइसेंस (टेण्डर एवं नीलाम) नियमावली-1991 (यथा संषोधित) के अनुपालन में जनपद-कौशाम्बी की देशी/विदेशी/बियर एवं भॉंग तथा एफ०एफ०- 16/17 की समस्त दुकानें 2 अक्टूबर 2022 (गॉधी जयन्ती ) के अवसर पर पूर्ण रूप से बन्द रहेगीं। इस बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नहीं होगा।

Today Warta