कौशाम्बी। जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी मयंक पटेल ने बताया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशित विकाल दल विभाग द्वारा वर्तमान में पी0आर0डी0 जवानों की आॅनलाइन वेरीफिकेशन एवं मुख्यालय स्तर से जवानों के डाटा लॉक करने की प्रक्रिया चल रहीं है। उन्होंने बताया है कि जनपद के सभी वैध पी0आर0डी0 जवानों की आॅनलाइन फीडिंग की जा चुकी है, फिर भी यदि जनपद के कोई वैध रूप से प्रशिक्षित पी0आर0डी0 जवान, जो आॅनलाइन फीडिंग से वंचित रह गए हैं, वे 9 से 14 सितम्बर 2022 के मध्य युवा कल्याण विभाग कार्यालय में उपस्थित होंकर सभी दस्तावेज के साथ अपना प्रार्थना पत्र दे सकतें हैं, इस अवधि के पास कोई पी0आर0डी0 जवान यदि शेष रह जाता है और उसकी आॅनलाइन फीडिंग नहीं होती है, तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगा।

Today Warta