देश

national

बेटी ने पिता पर लगाया दांपत्य जीवन बर्बाद करने का आरोप, की पुलिस से शिकायत

Saturday, September 17, 2022

/ by Today Warta



बॉलिंग बेटी को बेचकर रकम लेने की मंशा रखने वाले पिता के बिरुद्ध बेटी ने किया प्रेम विवाह

कौशांबी अपनी बेटे की शादी करने के बदले लाखों की रकम लेने की मंशा रखने वाले पिता की शिकायत बेटी ने पुलिस अधिकारियों से कर पिता पर कार्रवाई की मांग की है जब बेटी को जानकारी मिली कि उसका पिता उसे राजस्थान में अधेड़ उम्र के युवक के हाथ लाखों रुपए में बेचकर शादी कर देना चाहता है तो बेटी ने अपने हम उम्र के युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया यह बात पिता को खराब लगी और उसने बेटी को नाबालिग घोषित कर पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने बालिका के अपहरण के आरोप में 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया और गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगी बेटी ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बालिंग होने का प्रमाण दिया है। जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के गौरा तिलहापुर गांव की एक युवती ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर कहां है कि मैं पूर्ण रूप से बॉलिंग हूं और मैं अपने जीवन का निर्णय करने के लिए कानूनी दृष्टिकोण से स्वतंत्र हूं उसका कहना है कि मेरे पिता मलखान पासी वा दादा चंदी लाल मेरे बालिग होने पर मुझे राजस्थान के शहरों में दलालों के माध्यम से बेचकर लाखों रुपया लेकर मेरी बेमेल शादी कर रहे थे दोनों की बात सुन कर बेटी ने पिता का विरोध किया और परिजनों को बिना बताए गांव के राजकुमार के साथ चली गई और आर्य समाज संस्थान प्रयागराज में शादी कर ली युवती के चले जाने पर पिता ने नाबालिंग बता कर सराय अकिल थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0196 सन 2022 दर्ज करा दिया बालिका का कहना है कि कोई अपहरण नहीं हुआ है हम अपने पति राज कुमार के साथ खुशहाल हैं युवती का कहना है कि मेरे पिता मेरे दादा मेरे पति सास ससुर को प्रताड़ित परेशान कर उन्हें जेल भिजवा कर मेरा दांपत्य जीवन बर्बाद कर शादी तोड़वाना चाहते है जिससे बेटी बेचने की मंशा पिता की पूरी हो सके अपने मनपसंद के लड़के से शादी कर लेने से बौखलाए पिता पर युवती ने आरोप लगाया है कि मायके के लोग हम लोगों की हत्या कर सकते हैं जिससे मैं अपने मायके के संपर्क में नहीं आ रही हूं और पुलिस इसी बात का फायदा उठाकर मेरे ससुराल वालों को परेशान कर रही है उसने कहा कि मेरे मायके के लोगों से मेरी और पति की रक्षा की जाए मायके न जाने से बिचलित पुलिस ससुराल के लोगों को प्रताड़ित कर रही है झूठा मुकदमा लिखाने वाले पिता दादा पर कार्यवाही की मांग की गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'