बॉलिंग बेटी को बेचकर रकम लेने की मंशा रखने वाले पिता के बिरुद्ध बेटी ने किया प्रेम विवाह
कौशांबी अपनी बेटे की शादी करने के बदले लाखों की रकम लेने की मंशा रखने वाले पिता की शिकायत बेटी ने पुलिस अधिकारियों से कर पिता पर कार्रवाई की मांग की है जब बेटी को जानकारी मिली कि उसका पिता उसे राजस्थान में अधेड़ उम्र के युवक के हाथ लाखों रुपए में बेचकर शादी कर देना चाहता है तो बेटी ने अपने हम उम्र के युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया यह बात पिता को खराब लगी और उसने बेटी को नाबालिग घोषित कर पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने बालिका के अपहरण के आरोप में 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया और गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगी बेटी ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बालिंग होने का प्रमाण दिया है। जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के गौरा तिलहापुर गांव की एक युवती ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर कहां है कि मैं पूर्ण रूप से बॉलिंग हूं और मैं अपने जीवन का निर्णय करने के लिए कानूनी दृष्टिकोण से स्वतंत्र हूं उसका कहना है कि मेरे पिता मलखान पासी वा दादा चंदी लाल मेरे बालिग होने पर मुझे राजस्थान के शहरों में दलालों के माध्यम से बेचकर लाखों रुपया लेकर मेरी बेमेल शादी कर रहे थे दोनों की बात सुन कर बेटी ने पिता का विरोध किया और परिजनों को बिना बताए गांव के राजकुमार के साथ चली गई और आर्य समाज संस्थान प्रयागराज में शादी कर ली युवती के चले जाने पर पिता ने नाबालिंग बता कर सराय अकिल थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0196 सन 2022 दर्ज करा दिया बालिका का कहना है कि कोई अपहरण नहीं हुआ है हम अपने पति राज कुमार के साथ खुशहाल हैं युवती का कहना है कि मेरे पिता मेरे दादा मेरे पति सास ससुर को प्रताड़ित परेशान कर उन्हें जेल भिजवा कर मेरा दांपत्य जीवन बर्बाद कर शादी तोड़वाना चाहते है जिससे बेटी बेचने की मंशा पिता की पूरी हो सके अपने मनपसंद के लड़के से शादी कर लेने से बौखलाए पिता पर युवती ने आरोप लगाया है कि मायके के लोग हम लोगों की हत्या कर सकते हैं जिससे मैं अपने मायके के संपर्क में नहीं आ रही हूं और पुलिस इसी बात का फायदा उठाकर मेरे ससुराल वालों को परेशान कर रही है उसने कहा कि मेरे मायके के लोगों से मेरी और पति की रक्षा की जाए मायके न जाने से बिचलित पुलिस ससुराल के लोगों को प्रताड़ित कर रही है झूठा मुकदमा लिखाने वाले पिता दादा पर कार्यवाही की मांग की गई।