ललितपुर। जागरूकता अभियान का हाऊ टू जॉइन इंडियन आर्मी के तहत तालबेहट कैंट सीओ कर्नल अभिजीत नायर के सहयोग से एक सेशन जीआईसी ललितपुर में आयोजित किया गया। इस सेशन में कैप्टन अतुल तिवारी ने जीआईसीआई ललितपुर के 11वीं और 12वीं के छात्रों को बताया कि भारतीय सेना में जवान एवम अधिकारी पद हेतु किस तरह से प्रवेश किया जा सकता है। सेशन में उन्होंने बताया कि भारतीय सेना तीन तरीकों से 12 वीं पास युवाओं को सेना में भर्ती करती है, हृष्ठ्र परीक्षा, टेक्निकल एंट्री स्कीम और सेना भर्ती रैली द्वारा, साथ ही साथ ग्रेजुएट उम्मीदवार शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कैप्टन अतुल तिवारी द्वारा दी समस्त जानकारी ग्रहण की, साथ ही अपनी जिज्ञासाओं को भी प्रश्नों द्वारा रखा, कैप्टन अतुल तिवारी द्वारा उनकी हर जिज्ञासाओं के उत्तर बहुत ही खूबसूरती से एवम सुलझे तरीके से दिए गए। यह बेहद सफल सेशन रहा। संस्था की अध्यक्षा अर्चना बीके अग्रवाल ने कहा की आगे भी इस तरह के सेशन सेना संग मिल कर हमारे शहर आयोजित किए जाएंगे। जिनमे छात्रों के अलावा छात्राओं की भी भागीदारी होगी। इस मौके पर कैप्टन अतुल तिवारी, सूबेदार अनूप थापा, सूबेदार सुरेंद्र सिंह यादव, जीआईसी प्रधानाध्यापक अरुण बाबू शर्मा, विज्ञान शिक्षक अमित शुक्ला, आकाश, सचिव अखिलेश कुमार, देवेन्द्र सेन, मन नापित, इमरत, मनीराम आदि उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक अरुण बाबू ने सभी सेना अधिकारियों और जवानों का व ललितपुर जागरूकता अभियान के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।