इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय बम्हौरीकलां में किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों 115 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें ब्लॉक के टॉप 10 बच्चों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, साइंस प्रैक्टिकल फाइल बुक एवं ₹670 की धनराशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में ब्लॉक के टॉप 50 बच्चों का चयन एक्सपोज विजिट के लिए किया गया। सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। टॉप 50 बच्चों में शीतल राजा यूपीएस गंगचारी, रागिनी राजा यूपीएस गंगचारी, शिवम यूपीएस बम्हौरीकलां, स्वाती यूपीएस जलंधर, रितु यूपीएस बम्हौरी कलां, दीपक प्रजापति यूपीएस सौंरई, कौशल्या यूपीएस जलंधर, अंशिका राजा यूपीएस डोंगराखुर्द, संदीप यूपीएस झांकर, दिनेश यूपीएस गिदवाहा, पंकज मिश्रा यूपीएस पटना, रामराजा यूपीएस नीमखेड़ा, निधि यूपीएस रखवारा, राधिका यूपीएस पिपरट, नीलम यूपीएस अर्जुन खिरिया, आशी राजा यूपीएस डोंगरा खुर्द, सुमित पाल यूपीएस सीरोन, अक्षय प्रताप यूपीएस झरावटा, प्रिंसी राजा यूपीएस इमलिया, मोनिका यूपीएस बगौनी, कपिल यूपीएस इमलिया, सुमित यूपीएस झरावटा, सुमित साहू यूपीएस सौंरई, अंजना यूपीएस तिसगना, कृष्ण कुमार यूपीएस गिदवाहा, आसमानी यूपीएस पिपरट, सायरा यूपीएस नीमखेड़ा, संगीता चंदेल यूपीएस बछरई, अंजली यूपीएस मडावरा, अर्चिता यूपीएस मडावरा, आशीष यूपीएस बछरई, महिमा यूपीएस गोराकलां, नीलम राजपूत यूपीएस कन्या मडावरा, श्रीकांत यूपीएस रजौला, अनुष्का साहू यूपीएस अर्जुन खिरिया, मोनिका कुशवाहा यूपीएस कन्या मडावरा, अंकू यूपीएस पारौल, मोहिनी यूपीएस सकरा, गौरव कुमार यूपीएस दिदौनियां, रागिनी सूर्यवंशी यूपीएस बरोदिया, रवि रैकवार यूपीएस बगौनी, मुस्कान यूपीएस सकरा, अंशिका यूपीएस पहाड़ीकलां, सुमित पटेल यूपीएस बारचौन, महेंद्र यूपीएस पटना, नीलम यूपीएस इकौना, रविंद्र सिंह यूपीएस गुरयाना, अंशुल यूपीएस चांदौरा, निशा यूपीएस कन्या मडावरा, रामदेवी यूपीएससी सीरोन आदि हैं।

Today Warta