देश

national

ऑनलाइन खरीददारी का चलन बढ़ा, बंद हो रहा खुदा व्यापार

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र

व्यापारियों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के निर्देश पर एक ज्ञापन ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष सुरेश बड़ेरा ने कहा ऑनलाइन व्यापार होने की वजह से खुदरा व्यापारियों का धीरे-धीरे व्यापार बंद होने की कगार पर है। उन्होंने कहा कि देश के लगभग 7 करोड़ व्यापारी ऑनलाइन ट्रेडिंग से व्यापार खत्म हो रहा है। हाल में ही 100- 200 रुपए का सामान भी ऑनलाइन खरीदा जा रहा है। देश के खुदरा व्यापार को बचाने के लिए सरकार को ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगानी चाहिए। महामंत्री प्रदीप सतरबांस ने कहा कि हम सभी व्यापारी लोगों की मांग है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20त्न विकास दर लागू की जाए साथ ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए नया पंजीयन देना बंद किया जाए, एफडीआई पर अंकुश लगाया जाए साथ ही ऑनलाइन व्यापार को पूर्णता बंद करने की मांग भी की गई है संगठन ने मांग की है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20त्न विकास कर लागू किया जाए, ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीयन देना सरकार बंद करें, एफडीआई पर अंकुश लगाया जाए। व्यापारियों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से ऑनलाइन व्यापार पर पाबंदी लगाने की मांग उठायी। कहा कि सभी व्यापारी पूरे प्रदेश, जनपद, नगर, तहसील स्तर पर तरह-तरह के प्रचार एवं प्रयास कर पत्र के माध्यम से डोर टू डोर जनसंपर्क कर ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास करेंगे। व्यापार मंडल ने एकमत होकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आने वाले समय में तहसील स्तर व जिला स्तर पर पत्रक छपवा कर वार्ड बाइज टोलियां गठित कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में जनता व व्यापारी समाज को समझाने का प्रयास करेंगे। ऑनलाइन व्यापार से मध्यम वर्ग के व्यापारी एवं दुकानदारों का व्यापार खत्म हो रहा है इससे सभी मिलजुल कर ऑनलाइन व्यापार को बंद कराने का प्रयास करना चाहिए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'