देश

national

गांधीनगर प्रथम के कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

Tuesday, September 20, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

ललितपुर। विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर गांधीनगर प्रथम में सेवा पखबाड़ा के तहत कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर जनता को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत हर दिन कोई न कोई सेवा कार्य कर रही है। इसी क्रम में श्री सिद्ध पीठ चण्डी माता मंदिर धाम परिसर में सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सफाई को लेकर जागरूक किया। इस दौरान अवधेश शर्मा शौर्य ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में देशव्यापी स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत क्लीन भारत का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने नगर के लोगों से भी अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की। इस मौके पर रामस्वरूप शर्मा, मनीष झा, रामकिशोर साहू, राकेश पंथ, मनोज पंथ, राजेश गोस्वामी, हरिकिशन साहू आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'