देश

national

श्रीराम जन्म की लीला देखकर भावविभोर हुये श्रोता

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta


इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

श्रीरामलीला मंचन के दौरान कलाकारों के अभिनय को सराहा

ललितपुर। श्रीनृसिंह रामलीला समिति तालाबपुरा ललितपुर के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के द्वितीय दिवस में रावण दिग्विजय एवं राम जन्म की लीला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कोरस गीतों के उपरांत लीला मंचन के प्रथम दृश्य में रावण कुंभकरण विभीषण ब्रह्मा जी को तपस्या से प्रसन्न करके अमरता का वरदान प्राप्त करते हैं। लीला के दूसरे दृश्य में जब पृथ्वी पर रावण असुरों के पाप व अत्याचार का भार और पृथ्वी माता इस भार को सहन ना कर त्राहि-त्राहि कर उठी तब सभी देवताओं ने भगवान नारायण से विनती की और भगवान से कहा कृपा करें और माता पृथ्वी को इस भार से मुक्त कराएं कहीं ऐसा ना हो की माता पृथ्वी इस अधर्म के भार को ना सहन कर पाने के कारण धरातल में ना समा जाए देवों की प्रार्थना को सुनकर भगवान विष्णु ने माता कौशल्या के गर्भ से भगवान राम के रूप में जन्म लेने का वचन दिया। देवता भगवान नारायण से पृथ्वी को असुरों के पापों के भार से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर रहे थे। तथा लीला के तीसरे दृश्य में अयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट दशरथ पुत्र की लालसा लिए गुरुदेव की आज्ञा से पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ करते हैं यज्ञ से प्राप्त प्रसाद के फल स्वरूप महाराज दशरथ को तीन रानियों द्वारा चार पुत्रों राम लक्ष्मण भारत तथा शत्रुघ्न की प्राप्ति होती है भगवान राम का जन्म होते ही संपूर्ण रामलीला प्रांगण जय श्रीराम के उदघोष से गूंज उठा श्रद्धालुओं ने भगवान राम की आरती उतारी महिलाओं ने मंगल सोहर गाये। भए प्रकट दीन दयाला दीन कृपाला स्तुतो शुरू होते ही भक्तगण राम जन्म की खुशी में झूम उठे और पूरा माहौल भक्ति के रस में डूब गया। कलाकार भगवान श्रीगणेशजी की भूमिका में कमलेश पाठक, रावण पंडित विजयकांत सुडेले, विभीषण शिव शंकर सुडेले, कुंभकरण बल्लू पहलवान, राम रूद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मण गर्वित प्रताप सिंह, भरत निशु पाठक, शत्रुघ्न निखिल, इंद्र रोहित चतुर्वेदी, मेघनाथ शिवम कौशिक, कौशल्या रोहित राजा, सुमित्रा मनीष, कैकयी त्रिवेणी राजा,मददानव कृष्णकांत तिवारी, दशरथ पंडित जगदीश प्रसाद सुडेले, वशिष्ठ जगदीश पाठक, श्रृंगी ऋषि प्रदीप गोस्वामी, मंदोदरी त्रिवेणी राजा, देवता वेदांश विकास, ब्रह्मा पवन कुमार, शंकर प्रदीप गोस्वामी, पृथ्वी कमलेश पाठक, सुमंत्र शिव शंकर सुडेले। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य संरक्षक भगवत नारायण अग्रवाल एड., अध्यक्ष नरेंद्र कड़की, कोषाध्यक्ष अखिलेश पाठक, महामंत्री प्रभाकर शर्मा एड., उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह तोमर, सुनील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, पंडित कृष्ण बिहारी मिश्रा, पप्पू राजा रोड़ा, देवी कुशवाहा, आसाराम सेन, प्रेमबिहारी श्रीवास्तव, चंद्रशेखर राठौर, पन्नालाल साहू, मर्दन  सिंह यादव, मनीष पाठक, आशीष श्रीवास्तव, हारमोनियम पर दशरथ मास्टर टहरौली, ढोलक पर संजय मस्ताना ललितपुर, नगाड़े पर कमलेश टहरौली, मीडिया प्रभारी अमित लखेरा व पंकज रायकवार आदि मौजूद रहे। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'