इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। बुंदेलखंड के नौ जिलों की चौबीस समाजसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों को टीम दीपक शिवहरे द्वारा मध्य प्रदेश के राजा राम की नगरी ओरछा में ओरछा रिसॉर्ट में रामराजा सरकार सम्मान से सम्मानित किया गया। जनपद ललितपुर से मानव किड्स क्लब के पर्यावरण हितैषी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिसे मानव किड्स क्लब के नन्हे सदस्य आराध्या सिंह, नव्या, रूद्रशिव, निमर्ष ने सम्मान ग्रहण किया। एड.राजेश पाठक अध्यक्ष विंध्य सृजन सेवा समिति को ग्रामीणों व आदिवासियों के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए रामराजा सरकार सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा की समाज सेवी समाज की रीड़ होते है, जहां सरकार भी काम करने से कतराती है, वहां भी समाजसेवी कार्य करते हुए मिल जायेंगे। विशिष्ट अतिथि नितेंद्र सिंह राठौर निवाड़ी ने बताया की बुंदेलखंड पर्यटन का महत्पूर्ण अंग है अगर हम सब मिलकर इसके लिए कार्य करे तो विश्व स्तर का पर्यटन हमारे यहां रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम संयोजक दीपक शिवहरे ने कहा कि हमारा लक्ष्य है की हर एक समाजसेवी को सम्मानित करें जो समाज में निस्वार्थ कार्य कर रहे है। ठाकुर प्रदुम्न सिंह ने सफल संचालन करते हुए सबका धन्यवाद दिया। इस दौरान से पर्यावरणविद् पुष्पेंद्र सिंह चौहान, डा.राजीव निरंजन, डा.सोनिका कुशवाहा, रवींद्र घोष, नीरज शिवहरे, बलराम कुशवाहा आदि कई लोग मौजूद रहें।

Today Warta