देश

national

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Sunday, September 25, 2022

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन खण्ड विकास कार्यालय तहसील मड़ावरा के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में जिला जज चन्द्रोदय कुमार, लोकेश कुमार अपर जिला जज (ई.सी.एक्ट), हरीश कुमार सिविल जज (सी.डि.), सौरव सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी, सौरभ मण्डलोई सिविल जज (जू.डि.) महरौनी, एडीएम गुलशन कुमार, द्वारा वर्तमान में आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर आपस में बैठकर निपटारा करना चाहिए। इस तरह के निपटारे में न किसी की जीत होती है न किसी की हार होती है। इसमें दोनों ही विजय माने जाते है। महिलाओं को सम्पत्ति में बराबर का अधिकार, दहेज प्रथा, बाल-विवाह, अनिवार्य षिक्षा योजना, भू्रण हत्या, घरेलू हिंसा आदि के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कानूनी सहायता के लिये पैरालीगल वॉलटिंयर का ग्राम स्तर पर विस्तार किया जायेगा। जिससे आम जन को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जा सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनता को दी जा रही विधिक सहायता  एवं लोगों को उनके अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी आमजन को दी गयी। उक्त अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त श्री नरेशचन्द्र, तहसीलदार मड़ावरा, रविन्द्र विक्रम, नायब तहसीलदार मड़ावरा, विनोद कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी मड़ावरा, अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इस दौरान संजय कुमार पाण्डेय उपजिलाधिकारी मड़ावरा द्वारा शिविर का संचालन किया गया एवं शिविर में उपस्थित सभी उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण का आभार प्रकट किया गया। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'