इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में एक आवश्यक बैठक बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में बु.वि.सेना के कोर कमेटी के सदस्य वयोवृद्ध पं शिवप्रसाद श्रोत्रिय के निधन पर गहरा शोक जताया गया। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि पं श्रोत्रिय जी में 82 साल की आयु में में भी नौजवानों की तरह जोश और उत्साह था । वो जीवनपर्यन्त बुन्देलखण्ड प्रान्त की लडाई लड़ते रहे, उनके सपने को बु. वि. सेना अवश्य पूरा करेगी। शोकसभा में अन्य वक्ताओं ने पं शिवप्रसाद श्रोत्रिय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक के अन्त में सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति धैर्य धारण करने कामना की। बैठक राजमल बरया, राजेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र अग्निहोत्री, कदीर खां, सुधेश नायक, सिद्धार्थ शर्मा, राजीव पटवारी, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह, परवेज पठान, भगवत वर्मा, हरविन्दर सलूजा, भगतसिंह राठौर, मुन्ना महाराज, विनोद साहू, गफूर पेन्टर, रवि रैकवार, भैय्यन कुशवाहा, हनुमत, नंदराम कुशवाहा, पुष्पेन्द्र शर्मा, टिंकू सोनी, रोहित पटेल, शिखर उमरिया, कामता शर्मा, अमित जैन आदि उपस्थित रहे।

Today Warta