इन्द्रपाल सिंह 'प्रिइन्द्र'
ललितपुर। समस्त आऊटसोसिंग सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वह नगर पालिका परिषद ललितपुर (उ.प्र.) प्रांगण में पिछले पांच दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक ना ही कोई प्रशासन और ना ही मंत्री विधायक द्वारा उनकी कोई समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है की वह आउट सोसिंग कर्मचारियों के भुगतान एवं अधिशाषी अधिकारी की मनमानी एवं तानाशाही के बारे मे बताया है कि हम सभी आउट सोर्सिंग कर्मचारी नगर पालिका परिषद में सेवा प्रदाता के माध्यम से सफाई का कार्य कर रहे हैं। हम सभी को जून माह तक का वेतन प्राप्त हुआ है। जब हम सभी कर्मचारियों ने सेवा प्रदाता कम्पनी एवं नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों से सम्पर्क किया तो हमे यह बताया गया कि आपका वेतन केवल 24 जुलाई 2022 तक का ही मिलेगा क्योंकि उक्त ठेका का आदेश 24 जुलाई 2022 का ही था। जबकि हम सभी कर्मचारियों से नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी निहालचंद लगातार कहते आ रहे हैं कि आप लोग कार्य कीजिये आपका वेतन समय से दिया जायेगा लेकिन अब सभी लोग वेतन के लिये मुकर रहे है। स्वयं जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालकर गुमराह कर रहे है। जिसके संबंध में 12 सितम्बर 2022 को कार्यालय नगर पालिका हम सभी कर्मचारी अधिशाषी अधिकारी एवं सफाई इस्पेक्टर एवं पार्षदों के समक्ष वेतन के सम्बन्ध में बैठक की गई थी उक्त बोर्ड बैठक में अधिशाषी अधिकारी ने एक कमेटी गठित कर तीन दिन के अन्दर वेतन भुगतान करने हेतु आश्वासन दिया था लेकिन आज तक किसी भी तरह से वेतन भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। समस्त कर्मचारियों का कहना है कि नगर पालिका में 12 सितम्बर 2022 को बोर्ड की बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ठेके से संबंधित पत्रावली मौके पर अवलोकन हेतु मगाये जाने पर पत्रावली मे आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का ठेका नियम विरुद्ध तरीके से अधिशाषी अधिकारी द्वारा चलाया जाना पाया गया एवं उक्त बढाये गये ठेके की स्वीकृति बोर्ड से नहीं ली गयी और न ही समिति एवं अध्यक्ष से ली गयी ऐसे स्थिति मे हम सभी कर्मचारियों का वेतन आज तक नहीं मिल सका जबकि हम सभी लोग लगातार कार्य कर रहे है। नियम विरुद्ध तरीके से पद का दुरुपयोग करते हुये हम सभी कर्मचारियों एवं पालिका बोर्ड अध्यक्ष एवं समिति को गुमराह करके आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के साथ की गयी धोखाधड़ी एवं भुगतान के 6000000 रुपये की धनराशि हड़पने की शाजिस किये जाने का मुकदमा अधिषाशी अधिकारी में विरूद्ध के पंजीकृत कर हम सभी का बेतन दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। जिसमें मिथुन चौहान, कुंजबिहारी बाबरा, आदर्श करौसिया, अभय करौसिया, नितिन करौसिया, गोपाल, प्रवीण, विजय, राजेश, वीरेंद्र, प्रदीप धौलपुरिया, महादेव, मनोहर, आयुष, अनिल चौहान, विवेक, वीरेंद्र मेहरोलिया समस्त आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Today Warta