ललितपुर। समाजशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा सहायतित विहान बालिका आवासीय विद्यालय (नि.कां.) में राज्यमंत्री मनोहरलाल ने छात्राओं के समक्ष केक काट कर अपना जन्म दिवस मनाया। विद्यालय की अधीक्षिका जय किनारिया की अध्यक्षता में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं शिक्षिकाओं की सहायता से छात्राओं द्वारा बनाये गये कार्ड एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर राज्यमंत्री को शुभकामनायें दी गयीं। छात्राओं से सामान्य शैक्षिक जानकारी प्राप्त कर राज्यमंत्री द्वारा छात्राओं की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्राओं के प्रति स्नेह व समर्पण देखकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री द्वारा विद्यालय में औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त कर छात्राओं के साथ जन्म दिवस मनाया। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त संजय कुमार, विद्यालय अधीक्षिका जया किनारिया, चांदनी, प्रियंका, जागृति, गीतारानी, मोनिका, अभिलाषा, दयाली, बृजभान, नीरज, अनीता, शिवानी, सुषमा, रानी आदि मौजूद रहे।