प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की उमड़ी भीड़
ललितपुर। शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने के बाद विभिन्न झांकियों में सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। ललितपुर मैं कल मैं कई जगह देवी मां की झांकियां रखी गई है ऐसी ही झांकी गांधीनगर में विगत 28 वर्षों से लगातार रखी जा रही है झांकी में शेगाव श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है की खास बात यह है कि यहां पर पांचे के दिन महा आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें विशेष रूप से सभी लोग मोहल्ले वासी घर से थाली लाते हैं और महा आरती में अपना योगदान देते है। लगभग सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस महा आरती में सम्मिलित होते हैं विगत कई वर्षो से यहा देवी माता की झांकी में ऐसा धार्मिक कार्यक्रम होता आ रहा है जो की पूरे ललितपुर शहर में चर्चा का विषय है यहाँ की झांकी के मुख्य आयोजकों में प्रमुखत: डब्बू श्रीवास्तव गोलू तिवारी मोनू सैनी मनीष श्रीवास्तव अमित रजक चंचल रावत पवन राठौर राकेश कुशवाहा सुमित रजक,सूरज विक्की सतीश,आदि लोग सहायक होते है