ललितपुर। सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी ने अपनी स्थापना के 12 वर्ष पूर्ण होने पर 13वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर ललित लोकवाणी समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्णी जैन इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि साईं ज्योति संस्थान के द्वारा 2010 में सामुदायिक रेडियो ललित लोकवाणी की स्थापना आज ही के दिन की गई थी। उन्होंने कहा सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना का उददेश्य लोगों में जानकारी बढ़ाकर जागरूकता लाना था। उन्होंने कहा ललित लोकवाणी ने स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान किया है। स्थानीय रेडियो स्टेशन के माध्यम से लोक कला की विभिन्न विधाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है। स्वामी अनुराग अमर ने कहा कि सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी जन जन को जागरूक करने के लिए सराहनीय पहल कर रहा है। वरिष्ठ पत्रकार मनजीत सिंह सलूजा ने कहा के सामुदायिक रेडियो की स्थापना जिन कठिन परिस्थितियों में की गई थी तब जिन समस्याओं का सामना ललित लोकवाणी को करना पड़ा था उनसे निपटने हुए आज हम सफलतापूर्वक 12 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्य जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा ललित लोकवाणी की द्वारा किया जा रहा प्रयास जनता में जागरूकता लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि चाहे सरकारी योजना की जानकारी हो या मनोरंजन का कार्य ललित लोकवाणी दोनों क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है। साईं ज्योति संस्थान के सचिव अजय श्रीवास्तव ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों एवं पूरी कार्यकर्ताओं की टीम के सहयोग से ललित लोकवाणी आज अपने 13वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा जिस उद्देश से हमने ललित लोकवाणी की शुरुआत की थी हमें यह बताते हुए खुशी है कि आज हम अपने लक्ष्यों में पूर्णता सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से ललित लोकवाणी इसी तरह अपना कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर भरत लाल वर्मा, महेंद्र कुमार, आशाराम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, सुरेश कौते, फिरोज इकबाल, मृदुल श्रीवास्तव रमन शर्मा रमेश श्रीवास्तव बृषभान सिंह राजेश राय काशीराम रितेश बंटी आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन स्टेशन मैनेजर पंकज तिवारी ने किया।