दशहरा पर्व को लेकर रामलीला हनुमान जयंती समिति ने सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती समिति का एक प्रतिनधि मंडल ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, ईओ नगर पालिका से मुलाकात कर एक ज्ञापन दशहरा पर्व के सम्बन्ध में दिया। ज्ञापन में आगामी 3 अक्टूबर को रामेश्वर स्थापना हेतु रघुनाथ जी मंदिर से साय 4 बजे सेतुबन्ध रामेश्वर मंदिर नदीपुल के पास नदीपुरा तक शोभायात्रा व 5 अक्टूबर को दशहरा पर्व को विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी धूमधाम से मानाया जाएगा। इस अवसर पर रघुनाथजी मंदिर चौबयाना से शोभायात्रा शाम 4 बजे प्रारम्भ होगी जो कि आपने पूर्व मार्गो से होती हुई नदीपार, गोबिंदनगर, रावतयाना, रामलीला मैदान पर पहुंचेगी, जहां पर रावण वध एवं पुतला दहन की लीला खेली जाएगी। अतएव त्यौहार से पूर्व रामलीला मैदान की सफाई समतलीकरण एवं नवनिर्मित मंच व मार्ग, समतलीकरण की व्यवस्थायें, सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं जल व्यवस्था, अपने स्तर से सम्बंधित विभागो द्वरा कराए जाने हेतु दिशा निर्देश जारी करने की मांग उठायी गयी। साथ ही पुलिस अधीक्षक से ट्रैफिक व्यवस्था एवं शोभायात्रा की व्यवस्था एवं 4 अक्टूबर व 5 अक्टूबर को पुलिस व्यवस्था अपने स्तर से कराए जाने हेतु दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गयी। इस अवसर पर समित अध्यक्ष ब्रजेश चतुर्वेदी, उप प्रबन्धक हरविंदर सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शायामाकांत चौबे, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, रमेश रावत, जगदीश पाठक, चंदशेखर राठौर, हरिमोहन चौरसिया, धर्मेंद्र चौबे, राकेश तामियां, भारत रिछारिया, शिवकुमार शर्मा, अवधेश कौशिक, मुन्नालाल त्यागी, आदि उपस्थित थे।