कमजोर मानसून की समस्या से जूझ रहे किसानों के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम
कैबिनेट बाई सकुर्लेशन योगी मंत्रिमण्डल ने लिए कई अन्य फैसले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कमजोर मानसून की वजह से प्रभावित हुए किसानों को योगी आदित्यनाथ सरकार सरसों और रागी का निशुल्क बीज वितरित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिमंडल ने कैबिनेट बाई सकुर्लेशन के माध्यम से निशुल्क बीज वितरण समेत कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। योगी कैबिनेट के इस फैसले के तहत सामान्य सरसों, अल्पकालीन सरसों और रागी के निशुल्क बीज मिनी किट वितरित किये जाएंगे। निशुल्क बीज वितरण के लिए 867 लाख रुपये अनुदान के रूप में व्यवस्था किए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने पास कर दिया है। निशुल्क बीज मिनी किट का वितरण जिलों में 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को किया जाएगा। शेष 75 प्रतिशत अन्य जाति के किसानों को मिलेगा। इस योजना के लिए चयनित सभी किसानों में 30 प्रतिशत महिला किसानों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस सुविधा का लाभ किसानों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा।
अयोध्या में लगेगा दो नलकूप
इसके अलावा अन्य प्रस्तावों को भी योगी कैबिनेट से मंजूरी मिली है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में अमृत कार्यक्रम के तहत पेयजल योजना के लिए दो नलकूप के निर्माण के लिए नजूल भूमि के हस्तांतरण के संबंध में आए प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है।
इन नगर पालिकाओं का होगा सीमा विस्तार
कैबिनेट ने बागपत की नगर पालिका परिषद बागपत एवं नगर पालिका परिषद बड़ौत, गोंडा की नगर पालिका परिषद करनैलगंज, अयोध्या की नगर पालिका परिषद रुदौली, हरदोई की नगर पालिका परिषद शाहाबाद के सीमा विस्तार को हरी झंडी दी गई है।
नगर पंचायतों के सीमा विस्तार का फैसला
मंत्रिमण्डल ने सात नगर पंचायतों के सीमा विस्तार का भी निर्णय लिया है। बाराबंकी जिले की नगर पंचायत जैदपुर एवं नगर पंचायत फतेहपुर, मथुरा जिले की नगर पंचायत राधाकुण्ड, जालौन जिले की नगर पंचायत कोटरा, अम्बेडकरनगर जिले की नगर पंचायत इल्तिफातगंज, अलीगढ़ की नगर पंचायत इगलास और इटावा जिले की नगर पंचायत इकदिल के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को अनुमोदन मिल गया है।
छह नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना होगी जारी
इसके साथ ही मंत्रिमण्डल ने छह नगर पंचायतों के गठन संबंधी अधिसूचना जारी किये जाने के प्रस्तावा पर मुहर लगाई है। संतकबीरनगर जिले में नगर पंचायत धर्मसिंहवा, बहराइच में नगर पंचायत रूपईडीहा, देवरिया में नगर पंचायत मदनपुर एवं नगर पंचायत भलुअनी, फरुर्खाबाद में नगर पंचायत खिमसेपुर और रायबरेली जिले में नगर पंचायत शिवगढ़ के गठन सम्बन्धी अन्तिम अधिसूचना जारी किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
आजमगढ़ की बिलरियागंज नगर पंचायत में 66 गांव शामिल
योगी मंत्रिमण्डल ने आजमगढ़ जिले की नगर पंचायत बिलरियागंज की सीमा में 66 गांवों को शामिल कर उसका सीमा विस्तार करने और उसे तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में उच्चीकृत करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी करने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान कर दिया है।
आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए लेटर आॅफ कंफर्ट होगा जारी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। इस परियोजना में करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश होना है। इस प्रस्तावित परियोजना को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं के लिए लेटर आॅफ कम्फर्ट जारी किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना के प्रारम्भ होने पर प्रदेश को आवश्यक आॅक्सीजन की पूर्ति में मदद मिलेगी। रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। प्रदेश में परोक्ष व अपरोक्ष रूप से व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी। परियोजना प्रारम्भ होने पर प्रदेश आॅक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा।