रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज । एसएसपी कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिसर में खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई थी। मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। खबर पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवक ने खुद ही अपनी पल्सर बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि युवक रवींद्र कुमार पुत्र राम खेलावन निवासी भगवतीपुर खुटहना होलागढ़ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि उसका कोई मामला है, जिसमें शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं सुन रही थी। इससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है।

Today Warta