देश

national

इंदिरा मैराथन की तैयारी शुरू, क्रास कंट्री पर असमंजस

Tuesday, October 18, 2022

/ by Today Warta



रावेंद्र शुक्ला

प्रयागराज। शहर में प्रतिवर्ष  प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर 19 नवंबर को होने वाले इंदिरा मैराथन की तैयारियां शुरू हो गई है। इंदिरा मैराथन के साथ ही क्रास कंट्री का आयोजन पूर्व में किया जाता रहा है लेकिन 2021 में इसका आयोजन नहीं हुआ था। इस बार भी इंदिरा मैराथन के साथ क्रास कंट्री रेस के आयोजन पर असमंजस की स्थिति बरकरार है। खेल विभाग केवल इंदिरा मैराथन कराने के ही पक्ष में है और इसे लेकर मंत्रणा जारी है। खेल विभाग की मंशा इस बार भी इंदिरा मैराथन कराने की ही नजर आ रही है। हालांकि इसे लेकर विमर्श किया जा रहा है। अगर इस बार भी क्रास कंट्री का आयोजन इंदिरा मैराथन के साथ नहीं हुआ तो संभव है कि भविष्य में फिर शायद ही कभी इंदिरा मैराथन के साथ इस रेस का आयोजन हो सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'