रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को बुधवार को प्रयागराज में गंगा, यमुना तथा सरस्वती के संगम क्षेत्र में प्रवाहित किया जाएगा। अखिलेश यादव बुधवार को तीर्थराज प्रयागराज के संगम क्षेत्र में अपने पिता नेताजी मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित करेंगे। उनके साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से विधायक शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव तथा अखिलेश यादव के पुत्र अर्जुन भी संगम में नेताजी की अस्थियों के विसर्जन के कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। साथ ही इटावा के सैफई से अखिलेश यादव के साथ चलकर प्रयागराज पहुंचने वालों में परिवार के अन्य लोग भी रहेंगे। हरिद्वार में सोमवार को नेताजी के अस्थि विसर्जन के बाद समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक रूप से आज यह कार्यक्रम जारी किया है।

Today Warta