ललितपुर। सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक लेखपाल का मुआवजा कागज देने के नाम पर धन वसूली का वीडियो खूब चर्चाओं में रहा। इस वीडियो ने जहां एक ओर भ्रष्टाचार के कद को एक नया आयाम दिया है तो वहीं किस प्रकार से किसानों से लूट खसोट की जा रही है। यह भी स्पष्ट होता नजर आया। जहां एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का दावा करती हैं तो वहीं निचले स्तर पर किस प्रकार किसानों को कागज मुहैया कराने के नाम पर धन वसूली की जा रही है। यह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो महरौनी तहसील के ग्राम भदौरा सर्कल क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां किसानों से मुआवजा के कागजात देने के नाम पर लेखपाल जिनका नाम हर्षवद्र्धन बताया गया है द्वारा 100-100 रुपये लेते हुये वीडियो वायरल हुआ है। बता दें कि जिले में वर्षा अधिक होने से दलहनी की फसल खराब हो गई है। सरकार ने किसानों को मुआवजा देने की लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसमें लेखपाल को फीडिंग करनी थी। वहीं, मामले को लेकर उपजिलाधिकारी डा.रवि प्रताप का कहना है कि लेखपाल का पैसे लेने वायरल वीडियो का संज्ञान में आया है। मामले की जांच करवा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है, इसलिए हमारा समाचार पत्र इस वायरल वीडियो के सही होने का दावा नहीं करता है।

Today Warta