बारा। एक दैनिक अखबार के पत्रकार की पत्नी के निधन पर बारा में रविवार को पत्रकारों ने दो मिनट मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञात हो कि पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज यूपी संघ के प्रतापगढ़ जिला इकाई के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह माना एक दैनिक अखबार के पत्रकार भी है। प्रसव कराने हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उनकी पत्नी की मौत हो गई। मृत आत्मा की शान्ति के लिए पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज यूपी संघ की प्रान्तीय इकाई ने रविवार को बारा में एक शोकसभा की। शोकसभा में उपस्थित पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज यूपी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शोक ब्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए व परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई । इस मौके पर मुख्यरूप से पीसी पाण्डेय, कमलाकर सिंह, एस पी पाण्डेय, ज्ञानेंद्र पाठक, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, रावेंद्र तिवारी, महेश प्रसाद त्रिपाठी, मनोज विन्द, आशुतोष त्रिपाठी, आनन्द जायसवाल, नईम अहमद,राकेश मिश्रा, बीतेंद्र पाण्डेय,नीरज केसरवानी,सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

Today Warta