राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा।जनपद प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार गाँव में दीपावली नजदीक आने पर कच्चे मकानों की पुताई करने के लिए गरीब परिवार की चार-पांच महिलाएं पोतनी (पीली मिट्टी) खोदने गई थीं।महिलाएं बेखबर होकर मिट्टी खोद रही थीं कि अचानक मिट्टी का टीला भरभराकर उन महिलाओं पर गिर पड़ा और सभी उसके नीचे दब गई। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में मिट्टी हटाने का काम शुरू किया।मिट्टी हटाते हुए सँवारा देवी (55 वर्ष) की मौत हो गई थी और एक लड़की का पैर टूट गया।अन्य महिलाओं को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। तत्काल प्रभाव से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल करने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए एसआरएन अस्पताल भेजवा दिया, जबकि गम्भीर रूप से घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसरा में किया जा रहा है।जिसमे कुछ की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया।

Today Warta