संजय धर द्विवेदी
भारतीय सैनिकों का राष्ट्र सेवा के साथ अब गंगा सेवा
लालापुर, प्रयागराज। जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट द्वारा कार्तिक मास में 30 दिवसीय विशेष गंगा स्वच्छता व दीपदान का अभियान चलाया गया है जिसमें बीएसएफ के जवानों के साथ अन्य सामाजिक संगठन भी कार्य कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष पण्डित पवन द्विवेदी ने बताया कि विगत दो दशकों से प्रतिदिन होने वाले हनुमान चालीसा, गंगा चालीसा, गंगा आरती के साथ अब कार्तिक मास में 30 दिवसीय विशेष प्रात:कालीन गंगा स्वच्छता एवं सायंकालीन दीपदान अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एनजीओ पीडब्ल्यूएस सहित अन्य सामाजिक संगठन, वेटरन इंडिया, बीएसएफ के जवानों का विशेष सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर वेटरन इंडिया के अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि उनके साथ वेटरन इंडिया के अनिल कुमार तिवारी, मनोज मिश्रा आडनरी लेफ्टिनेंट जितेन्द्र तिवारी एवं नंदलाल मिश्रा जो कि बीएसफ में कार्यरत हैं आदि प्रतिदिन अपनी सेवा दे रहे हैं। उपस्थिति जवानो ने नदियों को देश की लाइफ लाइन व गंगा जी को मोक्षदायिनी बताते हुए इनके अनवरत अवाध प्रवाह एवं स्वच्छता को सर्वाधिक अनिवार्य बताया। अध्यक्ष पण्डित पवन द्विवेदी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को सवा लाख दीप दान एवं सवा कुंतल खीर के महा प्रसाद की व्यवस्था है। पीडब्ल्यूएस अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने बताया कि उनके पीडब्ल्यूएस परिवार के सदस्य लम्बे समय से इस अभियान में लगे हैं व जय श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट के जनहितकारी कार्य योजना से समाज के अधिकतम लोगों को जुड़कर समाजसेवा व गंगा सेवा हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पण्डित पवन द्विवेदी, उपाध्यक्ष गोपाल जी महाराज, सचिव रंजय मिश्र, जीत नारायण तिवारी, पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद), पीडब्ल्यूएस अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, वेटरन इंडिया के अनिल कुमार तिवारी, मनोज मिश्रा आडनरी लेफ्टिनेंट जितेन्द्र तिवारी एवं नंदलाल मिश्रा (बीएसफ में कार्यरत), वासुदेव पण्डित, सुरेश निषाद, अनिल केशरवानी, ननकाई यादव, भैया लाल मिश्र आदि उपस्थित रहे।


Today Warta