बारा क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदात रुकने का नाम नही ले रही है। ताजा प्रकरण के तहत बारा थानांतर्गत प्राथमिक विद्यालय गजापुर में मंगलवार की भोर रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर कमरे में रखा गैस सिलेंडर, एक बड़ा भगोना, खेल का सामान, प्लास्टिक की कुर्सी एवम दो स्टील की टँकी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह स्कूल खुलने पर शिक्षकों द्वारा देखा गया कि कमरों का ताला टूटा है और सामान बिखरा हुआ है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक आनंद कुमार पाठक द्वारा थाने में लिखित शिकायत कर कार्यवाई की मांग की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।

Today Warta