राजेंद्र प्रसाद मिश्रा
बारा तहसील में केवल कागजों पर हो रहे विकास कार्यों से नाराज ग्रामीणों ने आज ब्लाक मुख्यालय कौंधियारा में धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय मजदूर किसान सभा के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत ग्राम विकास अधिकारी पर विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जाँच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माँग रखी है। कौंधियारा ब्लाक के अंतर्गत आने वाली अलग अलग ग्राम पंचायतों से सैकड़ों महिलाएं व पुरुष ब्लाक मुख्यालय परिसर पहुँचे।सभी का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की हाजिरी मास्टर रोल पर न लगाकर ग्राम प्रधान अपने चहेते लोगों की हाजिरी लगाते हैं। धरने में शामिल करमा ग्राम सभा के नियाज खान ने बताया कि मनरेगा योजना में काम करने पर जॉबकार्ड में हाजिरी नहीं भरी जाती। जबकि जो लोग गाँव में नहीं रहते,बाहर रहकर नौकरी करते हैं,उनकी हाजिरी मास्टर रोल पर भरी जाती है। सेहरा गाँव के ददन कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास देने के नाम पर लोगों से पैसों की माँग की गई है और जिनके पास पैसों की व्यवस्था नहीं है, उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। बड़गोहना कला के रामाधार बिन्द ने बताया कि जो लोग कई वर्ष पहले दिवंगत हो चुके हैं, उनकी भी हाजिरी मनरेगा में लगाई जाती है। कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष राम कैलाश कुशवाहा ने इन्हीं मांगों को लेकर खण्डविकास अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। जबकि खण्डविकास अधिकारी मीना सिंह ने कहा कि ज्ञापन के आधार पर जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।