रावेंद्र शुक्ला
प्रयागराज । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डा. भागवत से मिलने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार दोपहर प्रयागराज में गौहनिया पहुंचे। वह लगभग सवा घंटे तक संघ विचार परिवार के साथ रहे। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होने आए सरसंघ चालक मोहन भागवत से मुख्यमंत्री दोपहर गौहनिया पहुंचे। फिर 01.55 बजे लखनऊ रवाना हो गए। सीएम के हेलीकाप्टर की लैैंडिंग वात्सल्य परिसर स्थित हेलीपैड पर हुई। हेलीपैड से वह कार में संघ प्रमुख के शिविर में पहुंचे। मुख्यमंत्री पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत से भेंट किया फिर उनके साथ ही संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ भोजन भी किया। संघ प्रमुख भागवत संगम नगरी में 12 अक्टूबर से ही प्रवास कर रहे हैैं।